अमरावती

राज्य की शाला व महाविद्यालय दीपावली पश्चात शुरु किए जाने की संभावना कम

शालेय शिक्षण राज्य मंत्री बच्चू कडू ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – कोरोना प्रादुर्भाव के चलते पिछले सात महीनों से राज्य की शाला व महाविद्यालय बंद कर दिए गए थे. जिसमें अब शाला महाविद्यालय दीपावली के पश्चात शुरु किए जाएगे. ऐसी जानकारी कुछ ही दिनों पूर्व शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister State Education Bachchu Kadu) ने दी थी. किंतु दीपावली के पश्चात भी कोरोना का संक्रमण जारी रहा तो ऐसे में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से शालाए शुरु होने की संभावना कम है. ऐसी जानकारी राज्य मंत्री बच्चू कडू ने दी.
साथ ही उन्होंने शिक्षक विधायक कपील पाटील द्वारा शालाएं शुरु करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया था. उस पत्र का भी विचार किया जाएगा. ऐसा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने पत्रकारों से कहा. बच्चू कडू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा १५ अक्तूबर से शालाएं शुरु करने की अनुमति दी थी. जिसमें कहा गया था कि शालाएं शुरु करने के पूर्व विद्यार्थियों के अभिभावकों का सहमति पत्र दिया जाना बंधनकारक होगा व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी आवश्यक होगा. परिस्थिती को देखकर ही शालाएं शुरु की जाएगी ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया.

Related Articles

Back to top button