अमरावती

एमआर यूनियन के राज्य अधिवेशन का उद्घाटन

कामगार विरोधी कानून के खिलाफ जनआंदोलन- डॉ. कराड

अमरावती/दि.10– एमआर यूनियन के आज से शुरु राज्य अधिवेशन का उद्घाटन सिटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र राज्य सिटू के अध्यक्ष डॉ. डी.एल. कराड के हस्ते किया गया. इस अवसर पर डॉ. डी.एल. कराड ने केंद्र सरकार द्बारा लागू 4 कामगार विरोधी कानूनो के खिलाफ तीव्र जनआंदोलन करने की जानकारी दी. इस अवसर पर आयोजित पत्रवार्ता में उन्होंने बताया कि, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सिटू) यह देश स्तर की केंद्रीय कामगार संगठना है. संगठन द्बारा सभी कामगारों के हित में काम किया जा रहा है.
सिटू द्बारा कोयले के खदान में काम करने वाले मजदूरों से लेकर जहाज पर कार्यरत कामगारों तक, देश के सभी उद्योग व असंगठित कामगारों के लिए काम किया जा रहा है. कामगारों के खिलाफ उठाये गये प्रत्येक कदम पर सिटू द्बारा विरोध कर कामगार हित के फैसले लेने पर शासन को मजबूर किया जाता है. भविष्य में भी कामगारों के हित में सिटू की लढाई जारी रहेगी. ऐसी जानकारी भी डॉ. डी.एल. कराड ने दी. पत्रवार्ता में सिटू के जिला सचिव सुभाष पांडे, जिला उपाध्यक्ष सुनिल देशमुख, वस्त्रोद्योग कामगार संगठन के महेंद्र बुब, सिटू के जिला सहसचिव रमेश सोनुले, निर्माण कामगार संगठन के अंकुश वाघ, लेबर यूनियन के किशोर शिंदे, जिला कमेटी सदस्य संतोष निमकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button