अमरावती

राज्य के शिक्षक, छात्रों को ऑनलाईन मिलेगी यातायात नियमों की जानकारी

प्राथमिक शिक्षक संचालनालय का आनलाइन उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – राज्य में प्रतिवर्ष सड़क हादसे होते है. इनमें से अधिकांश हादसे यातायात नियमों का कडाई से पालन नहीं करने पर होते है. कोरोना महामारी के चलते स्कूल, महाविद्यालय बंद रहने से छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए शालेय शिक्षा विभाग व प्रादेशिक परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक उपक्रम चलाया जा रहा है. यह उपक्रम ऑनलाइन साधन, सुविधा द्वारा किया जा रहा है. प्रशिक्षण व छात्रों को जानकारी देने के लिए इस पर ज्यादा कर्ज नहीं होगा. यह आदेश पुणे के शिक्षा संचालक प्राथमिक द.गो. जगताप ने राज्य के शिक्षाधिकारी, विभागीय शिक्षा संचालक, प्राथमिक शिक्षाधिकारी व परिवहन विभाग के अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रशिक्षण देंगे. राज्यस्तर पर प्रशिक्षित यह समूह जिलास्तर पर साधन व्यक्ति के रूप में काम करेगी. यहां उन्हें जिलास्तर पर प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारी मार्गदर्शन करेगे. यह समूह प्रत्येक तहसील में गणित, विज्ञान व बीपीएड शिक्षको को वीसी द्वारा प्रशिक्षण देंगे. अक्तूबर के आखरी सप्ताह में जिलास्तर पर प्रशिक्षित समूह, तहसील के प्रत्येक स्कूल के कम से कम एक शिक्षक को वीसी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. दैनंदिन अभ्यास करते समय किताबों के नियमों के अलावा यातायात नियमों की भी जानकारी दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button