अमरावती
राज्य शिक्षक संघ ने विधायक धीरज लिंगाडे को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर / दि. ११-अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक का अमरावती में आगमन होने पर राज्य शिक्षक संघ ने उनसे भेंट कर विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा. राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू, जिलाध्यक्ष अनिल भारसाकडे, महानगर के अध्यक्ष नंदकिशोर नवरे, श्रीकांत कडू इस समय उपस्थित थे. मान्यता प्राप्त अंशत: अनुदानित शिक्षकों के समायोजन संबंध में वर्ष २०२२-२३ की संच मान्यता नुसार पद कम होने सेवा समाप्त होने वाले वैयक्तिक मान्यता प्राप्त अंशत: अनुदानित शिक्षकों का समायोजन बिंदू नामावली नुसार रिक्त बिंदू पर करने सहित अन्य विविध विषयों के बारे में अवगत कराया. तथा शिक्षकों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया.