अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – राज्य के प्राथमिक शिक्षक मार्च 2020 से कोविड-19 अंतर्गत विविध सेवाओं में कार्यरत है. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ शिक्षकों को भी 50 लाख रुपए का बीमा कवच राज्य सरकार द्बारा लागू किया गया है. किंतु सेवा में शामिल मृत शिक्षकों के परिवारों को अब तक बीमा क्लेम नहीं मिला है. जिसमें राज्य के 68 शिक्षकों के परिवारों का समावेश है.
इन परिवारों को बीमा क्लेम देने की मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्बारा निवेदन सौंपकर राज्य सरकार से की गई है. निवेदन में कहा गया है कि दिनों दिन शिक्षकों की मौत की संख्या भी बढ रही है. कोरोना काल में कार्यरत अनेक शिक्षकों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. शासन व जनता की प्रामाणिकता से सेवा करते समय इन शिक्षकों ने अपने प्राण गंवाए है इन्हें बीमा कवच न मिलने की वजह से इनका परिवार सडक पर आ गया है. शिक्षकों को छोडकर बाकी कर्मचारियों को बीमा क्लेम मिला है. किंतु राज्य के 68 शिक्षकों के परिवार अब भी वंचित है इन्हें तत्काल बीमा क्लेम देने की मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने की है.
-
जिला निहाय मृत शिक्षकों की संख्या
महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने इस संदर्भ में राज्यभर से ऑनलाइन व जिला शाखाओं से मृत शिक्षकों की जानकारी मंगवाई है. जिसमें सर्वाधिक बाधित 101 शिक्षक नागपुर जिले के है तथा सर्वाधिक कोरोना से मृत 12 शिक्षक धुलिया जिले के है. नगर के 3, अमरावती के 2, औरंगाबाद के 4, बीड के 1, चंद्रपुर जिले के 2े, गडचिरोली जिले का 1, गोंदिया जिले के 3, जलगांव के 8, कोल्हापुर के 3, नागपुर के 4, नांदेड के 4, नंदूरबार के 5 , नासिक के 1, परभरणी के 3, पुणे के 3, सोलापुर के 3, ठाणे के 2, उस्मानाबाद के 1, वर्धा के 3, रत्नागिरी के 1 मृत शिक्षकों का समावेश है.