राज्य शिक्षक संघ का संच मान्यता सुधार को लेकर धरना
शिक्षण उपसंचालक कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
अमरावती/दि.24 – राज्य के अनेक विद्यालयों में संच मान्यता में पिछले 4 से 5 वर्षो में अनेको त्रुटियां पायी गई. जिसमें अनेकों बार निवेदन देने के पश्चात भी संच मान्यता में किसी भी प्रकार के सुधार नहीं किए गए. जिसको लेकर राज्य शिक्षक संघ द्वारा 21 दिसंबर को शिक्षण उपसंचालक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया.
दोपहर 2 से 5 बजे तक सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर निषेध जताया. इस आंदोलन को जिला मुख्याध्यापक संघ द्वारा भी समर्थन दिया गया था. इस समय संघ मान्यता की त्रुटियां तत्काल दूर की जाए अगर त्रुटियां दूर नहीं की जाती है तो तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी भी इस समय दी गई.
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष दिलीप कडू, मुख्याध्यापक संघ अध्यक्ष ललित चौधरी, भोजराज काले, मो. इजाज, संदिप रक्षित, यु.बी. रहाटे, आर.जी.पठान, दिलीप शिरभाते, अनिल भारसाकले, अविनाश कडू, श्रीकांत लाजुरकर, दादाराव टवलारे, ज्ञानेश्वर टाले, श्रीकांत कुडू, नंदकिशोर नवरे, राजेश हुतके, सुनील डहाके, गजानन लेंडे, शरद वानखडे, वजाहत अली, अ. जमील, प्रा. रमेश काले, रविंद्र उमप, संदीप जुनघरे, संदीप अंबाडकर उपस्थित थे.