अमरावती/दि.25 – राज्य के व्याघ्र प्रकल्प आज 25 जून से अनलॉक हुए हैं. कोरोना की पार्श्वभूमि पर गत डेढ़ वर्षों से संरक्षित क्षेत्र में निसर्ग पर्यटन बंद थे. वे फिर से शुरु कर ने के आदेश गुरुवार को दिये गये है.
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प, पेंच व्याघ्र प्रकल्प, ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प, चंद्रपुर, सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्प,नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के निसर्ग पर्यटन का मार्ग सुकर हो गया है. विगत कुछ महीनों से पर्यटक, निसर्ग प्रेमियों को जंगल सफारी की प्रतीक्षा थी. तथापि कोविड-19 के नियमों का पालन कर प्रतिबंधात्मक उपाययोजना कर 30 जून तक धीरे-धीरे व्याघ्र प्रकल्प अनलॉक होने वाले हैं. मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में आज से निसर्ग पर्यटन की शुरुआत हो रही है. पर्यटकों की थर्मल स्कॅनिंग करना, प्रकल्प में प्रवेश के समय फूट ऑपरेटेड सेनिटाइजर के साथ ही हैन्डवॉश करना आवश्यक होगा. जिन स्थानों पर पर्यटकों का बार-बार संपर्क होता है, उन स्थानों को सेनिटाइज करने की सूचना दी गई है. यह जानकारी वन्यजीव विभाग के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक नितिन काकोडकर ने दी.