अमरावतीमुख्य समाचार

9 को राज्य स्त्री अहिल्यादेवी शक्ति पुरस्कार समारोह

राजामाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन का आयोजन

* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि. 5- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन व्दारा राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली कर्तत्ववान महिलाओं को सम्मानित करने हेतु राज्यस्तरीय अहिल्यादेवी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 9 दिसंबर को यह पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया जाएगा. जिसका उद्घाटन राज्य के राज्यपाल रमेश बैस के हाथों होगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में राजामाता अहिल्या देवी फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष महात्मे व्दारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि शनिवार 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरु होने वाले इस पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, महिला व बालविकास मंत्री अदिती तटकरे व पूर्व सांसद पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे तथा बतौर अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे, यशोमति ठाकुर व दत्ता भरणे एवं पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे उपस्थित रहेंगी. इस पुरस्कार वितरण समारोह में प्रशासन, कला, उद्योग, क्रीडा व कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय व उपलब्धिपूर्ण कार्य करने वाली कर्तत्ववान महिलाओं का गणमान्यों के हाथों समारोहपूर्वक सत्कार किया जाएगा.
इस पत्रकार परिषद में फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष महात्मे सहित उपाध्यक्ष डॉ. गणेश काले, सचिव माधुरी ढवले, सहसचिव अनुश्री ठाकरे, कोषाध्यक्ष रवींद्र बोरटे, सदस्य संदीप काठी आदि उपस्थित थे.

* इन पांच महिलाओं का होगा सत्कार
इस वर्ष राजामाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन की ओर से आयोजित अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार समारोह के तहत प्रशासन के क्षेत्र से आईएएस अधिकारी विनिता सिंघल (मुंबई), कला क्षेत्र से महागायिका वैशाली माडे (मुंबई), उद्योग क्षेत्र से स्नेहल लोंढे (सांगली), क्रीडा क्षेत्र से रेशमा पुणेकर (बारामती) व कृषि क्षेत्र से महिला किसान ज्योति देशमुख (अकोला) को पुरस्कृत करने के साथ ही सम्मानित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button