अमरावती/दि.22 – श्रीनिधी सकलकले की मौत के मामले में चिखलदरा पुलिस स्टेशन व्दारा टॉप थर्टी के संचालक विजय विक्रम तलोकार सहित अन्य तीन लोगों का मंगलवार को बयान दर्ज किया गया. अब इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई की जाएग इस पर सभी की निगाह लगी हुई है. 13 जुलाई को न्यू प्रभात कॉलोनी स्थित टॉप थर्टी कोचिंग क्लासेस की ओर से चिखलदरा के चिचाटी यहां पिकनिक के लिए ट्रीप ले जायी गई थी. इसी दौरान चिचाटी के झरने के पानी में श्रीनिधी सकलकले की डूबकर मौत हो गई थी.
इस मामले में मृतक के पालकों ने संचालक विजय विक्रम तलोकार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन व पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के पास शिकायत दर्ज करवायी थी. रविवार को चिखलदरा पुलिस ने श्रीनिधी के माता-पिता व बहन का बयान दर्ज किया उसके पश्चात मंगलवार को टॉप थर्टी के संचालक विजय विक्रम तलोकार व अन्य तीन शिक्षक सहयोगियों का भी बयान दर्ज किया. अब इस मामले में किस प्रकार कार्रवाई की जाएगी इस ओर सभी की निगाह लगी हुई है.