अमरावती

सेवा निवृत्ति शिक्षक मंच का मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निवेदन

मोर्शी/ दि. 5– साने गुरूजी सेवानिवृत्त शिक्षक मंच की ओर से सर्वश्री अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, कार्याध्यक्ष बाबुराव वानखडे, सचिव किशोर मानकर, पदाधिकारी भाष्कर मोकलकर, भरत राउत, दिलीप तानोलकर, जगन ठाकुर, राजुभाउ ढोके, चवधरी आदि शिष्टमंडल ने अमरावती जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा की भेट लेकर सेवानिवृत शिक्षकों की समस्या के संबंध में चर्चा करके निवेदन प्रस्तुत किया.
निवेदन में कहा गया कि सेवा निवृत्ति होने के बाद बच्चों की शिक्षा, विवाह, बीमारी ऐसे विविध कार्य के लिए पैसे की आवश्यकता होती है. ऐसे में समय में उनको मिलनेवाला लाभ समय पर मिले, ऐसी अपेक्षा रहती है. परंतु गट विमा, जी.पी.एफ, उपदान आदि लाभ उनकी ही जमा रकम सेवा निवृत्ति के बाद अनेक माह बीतने के बाद भी नहीं मिलती. इसके लिए गट बीमा, जी.पी.एफ, उपदान आदि लाभ तत्काल मिले, सातवे वेतन आयोग के दूसरे, तीसरे, चौथे, हफ्ते बकाया रकम शासन निर्णय होने के बाद भी अभी तक नहीं मिली. वह मिले, ऐसा निवेदन में कहा गया है.

Back to top button