अमरावतीविदर्भ

आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज किये दो के बयान

मनपा (Manpa) में २.४९ करोड के शौचालय घोटाले का मामला

  • फर्जी बिल १२ अधिकारियों के हस्ताक्षर से पास हुए थे

अमरावती मनपा क्षेत्र के बडनेरा जोन अंतर्गत किये गए २.४९ करोड रुपए के घोटाला का मास्टर मार्इंड योगेश कावरे ने दो निजी व्यक्तियों के नाम आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के समक्ष उगले है. पुलिस ने कल शुक्रवार के दिन उन दोनों व्यक्तियों के बयान दर्ज किये है. घोटाले के बिल १२ अधिकारियों के हस्ताक्षर से पास हुए थे.

योगेश कावरे ने पुलिस कस्टडी के दौरान पाटकर व पवार इन दो निजी व्यक्तियों का नाम बताया, इसपर आर्थिक अपराध शाखा कल दोनों ही व्यक्तियों को बुलाकर बयान दर्ज किये है. इसके साथ ही पुलिस उन संबंधित १२ अधिकारियों के भी बयान दर्ज करेगी. ७७ लाख रुपए के फर्जी बिल के बाद २.४९ करोड रुपए के शौचालय निर्माण कार्य घोटाले की जांच भी आर्थिक अपराध शाखा पुलिस को सौंप दी गई है. जो १२ अधिकारियों के हस्ताक्षर से फर्जी बिल पास हुए थे, उन संबंधित अधिकारियों का कहना है कि वे हस्ताक्षर उनके नहीं हैं. अधिकारियों व्दारा हाथ खडे किये जाने से अब पुलिस उन अधिकारियों की राईटिंग व हस्ताक्षर की जांच तज्ञों व्दारा करायेगी, आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कुलकर्णी ने तहकीकात का मामला बताते हुए ज्यादा जानकारी देने में असमर्थता दर्शाई. पुलिस फिलहाल इस मामले की गहन तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button