अमरावती प्रतिनिधि/दि. २३ – राज्य के वनविभाग में कार्यर २८ वनपरिक्षेत्राधिकारी (आरएफओ) को सहायक वनसंरक्षक (एसीएफ) के पद पर पदोन्नति देने के आदेश जारी हुए है. उन्हें पदोन्नति के साथ तबादले किये जगह पर पदभार संभालने के आदेश नए एससीएफ को दिये गए है. इसमें हरिशचंद्र पडगव्हाणकर अकोला, शबीर खां पठान जालना, बलराम पाटिल साकोली, नोवेल पाखरे को आदेश नहीं मिले. सूर्यकांत कुलकर्णी कुंडल, प्रफुल्ल निर्मल अकोला, तुकाराम लांडगे सातारा, सैयद वजीरोद्दीन औरंगाबाद, रोहित चौबे उस्मानाबाद, साकेत शेंडे भंडारा, अमित भीेसे जुन्नर, मयुर बोठे पुणे, सचिन निलख आदेश प्राप्त नहीं. परवीण वसीर पठान अहमदनगर, अनिल पवार पश्चिम नासिक, मनोज चव्हाण वडासा, ऋतुजा लटके नागपुर, विश्वजीत जाधव रोहा, जितेंद्र कोहाले डहाणु कासा, आशा चव्हाण ओैरंगाबाद, धनंजय पवार नंदुरबार, संदेश पाटिल जुन्नर, सुदर्शन शिसव पाचोरा, शितल नागरे चंद्रपुर, सुनील लाड आदेश प्राप्त नहीं. बाबा हाके सोलापुर, वनिता बरगे नासिक, प्रिया मालवे नागपुर का समावेश है. पदोन्नति ओपन, आरक्षित जगह पर नियुक्त किये जाने की जानकारी महसूल व वन विभाग के कक्षाधिकारी अनिल धसे ने शासनादेश व्दारा दिये.