अमरावती

राज्य के आयुर्वेद कर्मचारियों को सातवा वेतन लागू

गुरुदेव आयुर्वेद संगठना ने माना राज्यमंत्री बच्चू कडू का आभार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – राज्य की अनुदानित आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवा वेतन लागू कर दिया गया है. गुरुदेव आयुर्वेद संगठना द्वारा सातवे वेतन को लेकर राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister State Bachchu Kadu) से मांग की गई थी. जिसमें कहा गया था कि जून महीने से लागू सातवे वेतन की निश्चितता अभी तक नहीं गई थी. जिसमें अकोला जिले के पालकमंत्री तथा राज्य के शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू ने वैद्यकीय शिक्षण विभाग के प्रधान सचिव व मंत्री अमित देशमुख से चर्चा की, व आवश्यक दस्तावेज दिए. जिसमें राज्यमंत्री बच्चू कडू के प्रयास सफल रहे. राज्यमंत्री बच्चू कडू के प्रयासों से आखिरकार इन कर्मचारियों को सातवा वेतन लागू कर दिया गया.
इस संदर्भ में वेतन निश्चित करने की समय सूची भी उपसंचालक द्वारा प्रकाशित कर दी गई है. बच्चू कडू द्वारा किए गए प्रयासों को आखिरकार सफलता मिली इस संदर्भ में श्री गुरुदेव आयुर्वेद संगठना के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी,संजय कंठाले, राजेश बोबडे, दिपक भिसे, पंकज लकडे ने राज्यमंत्री बच्चू कडू को संबंधित दस्तावेज देकर सातवे वेतनआयोग की मांग की थी. राजेश बोबडे ने राज्यमंत्री बच्चू कडू के साथ शिष्टमंडल सह शिक्षण विभाग के प्रधानसचिव व आयुर्वेदिक संचालक से भी भेंट की थी. सातवा वेतन लागू किए जाने के लिए राज्यमंत्री बच्चू कडू द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर आयुर्वेद संगठना ने उनका आभार माना.

Related Articles

Back to top button