अमरावतीमुख्य समाचार

अमृत सरोवर योजना में प्रदेश का पहला प्रकल्प

वडाली तालाब और उद्यान की कायापलट प्रारंभ

* साफ सुथरा पानी, खूबसूरत बगीचा और सुविधाएं होगी
अमरावती/दि.13- अमृत सरोवर योजना में प्रदेश के पहले नंबर पर आए अमरावती मनपा के वडाली तालाब तथा उद्यान की कायाकल्प के काम का आज से प्रारंभ हो गया. इसका तीन चरणो में कार्य होना है. तालाब की गहराई और पानी शुद्धता, बगीचे का विकास एवं परिसर का विकास. लगभग 15 करोड की लागत से वडाली की शक्लोसूरत बदल जाएगी. 1 वर्ष में कार्य पूर्ण होने की संभावना अधिकृत सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त की.
* पानी निकालना आरंभ
ग्रीष्मकाल शुरु हो गया है इसलिए वडाली तालाब का पानी निकालकर उसे गहरा करने का कार्य शुरु किया गया है. तालाब का गाद निकाला जाएगा. उसी प्रकार किनारे की मिट्टी खिसकने की आशंका को दूर करने पिचिंग की जाएगी. ऐसे ही भविष्य में तालाब में गंदा पानी न आने पाए इसकी खबरदारी और वहां मशीने लगाकर स्वच्छ और गंदे पानी को अलग-अलग किया जाएगा. दूसरे चरण में वडाली के बगीचे की सुंदरता बढाई जाएगी वहां खेल-खिलौने लगाए जाएंगे. लैंड स्केपिंग के जरिए सुंदरता बढाने के लिए बहुत ही शानदार डिजाइन किए गए है. कैनटीन की सुविधा भी होगी. पूरे काम को 12 माह की अवधि लगने की संभावना है. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. आगे बोटिंग और अन्य सुविधा भी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button