अमरावती – कोरोना संक्रमण के चलते पिछले ६ महिनों से किए गये लॉकडाऊन में केवल जीवनावश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों को छोडकर सभी प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, सिनेमा टॉकिज, धार्मिक स्थलों के साथ-साथ राज्य के सभी जीम बंद कर दिए गये थे. इस विषय को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आवाज उठाई थी. उसके पश्चात राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुप्रिया सुले ने भी जीम के विषय में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के जीम को अनुमति दिए जाने पर अपनी सहमति जताई थी.
८ दिन पूर्व मीडिया के सामने राज्य के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि दो दिनों में राज्य के सभी जीम शुरू कर दिए जायेंगे.राज्य के मुख्यमंत्री के पास फाइल भिजवा दी गई है. किंतु ८ दिन बीत जाने के पश्चात भी अब तक जीम शुरू नहीं किए गये. महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल को अंतरजिला बस चलाने की अनुमति दे दी गई है. किंतु राज्य के जीम बंद पडे. भारतीय दलित पैंथर द्वारा कहा गया कि महामंडल की बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता. सरकार द्वारा उद्योग भी शुरू कर दिए गये है. जिसमें एक साथ अनेक मजदूर काम करते है. सरकार को जिसमें आर्थिक फायदा होता है वह सभी दुकाने चालू कर दी गई है. किंतु जीम चालू नहीं किए गये. राज्य के जीम तुरंत चालू किए जाए, ऐसी मांग दलित पैंथर के प्रदेश महामंत्री आनंद वरठे के मार्गदर्शन में जिला प्रमुख राजेश श्रीवास, शहर प्रमुख बाल्या घोरपडे ने प्रसिध्दि पत्रक द्वारा की है.