अमरावतीमहाराष्ट्र

पीओपी बैन के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन

मूर्तिकारों का जाधव पैलेस में भव्य अधिवेशन

* अध्यक्ष गुजरे ने कहा प्रकरण कोर्ट में
अमरावती/ दि. 3– पीओपी का दोबारा उपयोग किया जा सकता है. ऐसे में राज्य सरकार द्बारा पीओपी पर सीधे प्रतिबंध लगा देने से हम मूर्तिकारो का कामकाज चौपट हो जायेगा. उसी प्रकार प्रदेश के सबसे बडे उत्सव गणेशोत्सव पर भी असर पडेगा. इसलिए समूचे राज्य के मूर्तिकार आंदोलन के मूड में हैं. पीओपी बैन हटाने के लिए जरूरत पडी तो तीव्र आंदोलन किया जायेगा. यह ऐलान बडनेरा रोड के जाधव पैलेस में रविवार को मूर्तिकारों के राज्यस्तरीय अधिवेशन में वक्ताओं ने किया. गणेश मूर्तिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष गजानन गुजरे सहित विदर्भ और क्षेत्र से आए मूर्तिकार मंचासीन थे.
उनमें विदर्भ कुंभार समाज मूर्तिकार संगठन से पूर्व अध्यक्ष संजय सालवीकर, गणेश मूर्तिकार प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष संतोष चिलोरकर, उत्कर्ष मंडल हमरापुर विभाग रायगड के कुणाल पाटिल, गणेश मूर्तिकार प्रतिष्ठान सचिव प्रवीण बावधनकर, सदस्य हेमंत कुलकर्णी, गणेश मूर्तिकार कामगार संगठन अध्यक्ष प्रशांत देसाई, गणेश मूर्तिकार प्रतिष्ठान अध्यक्ष भारत निंबालकर, विदर्भ कुंभार सुधार समिति उपाध्यक्ष एड. गजानन तांबसकर, शिवसेना महिला जिलाध्यक्ष मनीषा टेंभरे, गणेश मूर्तिकार सदस्य नारायण वाघ आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने दावा किया कि डॉ. प्रसाद मोघे, डॉ. संदीप जोशी, डॉ. जयंत गाडगील, डॉ. शुभांगी उंबरकर, डॉ. मोहन डोंगरे सहित अन्य विशेषज्ञों ने पीओपी यह ईको फ्रेंडली है. इस बात को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ समझाने का प्रयास किया है. इसका वीडिया ेकार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को दिखाने की कोशिश की गई. पीओपी पानी में घुलने समय लगता है लेकिन रिसाइकिल भी होता है, इसका प्रकल्प पुणे में शुरू होने जा रहा है. अगर सरकार पीओपी को बैन करना चाहती ळै तो उसका पर्यायी मटेरियल मूर्तिकारों को उपलब्ध करवाना आवश्यक है. लेकिन शासन शाडू मिट्टी का पर्याय दे रही है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है. इसलिए पीओपी पर लगाई पाबंदी शासन ने हटानी चाहिए. इन बातों पर प्रकाश डाला. दिनभर चले सम्मेलन में राज्य के विविध कोने से मूर्तिकार शामिल हुए. आगामी समय में मुंबई के आजाद मैदान पर मूर्तिकारों द्बारा भव्य मोर्चा निकालकर सरकार को पीओपी की पाबंदी हटाने की मांग की जायेगी. यह जानकारी सम्मेलन में दी गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने गणेश मूूर्तिकार प्रतिष्ठान मरा (उपाध्यक्ष), गणेश मूर्तिकार फाउंंडेशन, विदर्भ कुमाार समाज मूर्तिकार संगठन अखिल सार्वजनिक उत्सव समिति मुंबई, गणेश मूर्तिकार कामगार संगठन मुंबई उत्कर्ष मंडल हमरापुर विभाग रायगड तथा सभी कुंमार मूर्तिकार बंधुओं को सहयोग किया. कार्यक्रम में मुंबई, ठाणे, सातारा, सांगली, हिंगोली, जलगांव, नांदेड, नागपुर, चंद्रपुर जैसे विविध शहरों से मूर्तिकार सैकडों की तादाद में उपस्थित थे.

 

Back to top button