अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पेमेंट के लिए ठेकेदारों का राज्यव्यापी आंदोलन

जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना

* 6 माह के बिल अटके, ठेकों में नई शर्ते लादने का भी विरोध
अमरावती/ दि. 10-महाराष्ट्र राज्य कंत्राटदार महासंघ और राज्य अभियंता संगठना अमरावती जिला ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर धरना आंदोलन शुरू किया. यह आंदोलन गत 6 माह से बकाया बिलों के भुगतान की मांग करते हुए नये ठेकों में लादी जा रही शर्ते हटाने की भी मांग के समर्थन में करने की जानकारी जिलाध्यक्ष अश्विन पवार और अभियंता संगठन के जिलाध्यक्ष उज्वल पांडे ने दी. आंदोलन में सैकडों की संख्या मेंं इंजीनियर्स और ठेकेदार सहभागी हैं.
उनका नेतृत्व पवार, शिवचरण राठोड, प्रशांत बाजड, गजानन दलवी, सुनील नागराले, संजय मैंद, मिलिंद भोसले, कांतिलाल डुबल, राजेश आसेगांवकर, अजय कटारिया, रविंद्र चव्हाण, राजेश कालजे, उदय पाटिल, बीएस पवार, निवास बापू लाड, कौशिक देशमुख, कैलाश लांडे, नितिन लवाले, हेमंत राउत, प्रशांत पवार, सचिन मोरे, प्रकाश मगर, अमोल एचीवार, महेश रणखांबे, अभियंता संगठन के उज्वल पांडे, अक्षय खापरकर, राहुल सांडे, ऋषिराज नागरिया, अर्जुन खडसे, परवेज अली, प्रतीक लोंढे आदि कर रहे हैं.
* मार्च में पेमेंट आवश्यक
दोनों संगठनों ने कहा कि 6 माह से विविध लेखा शीर्ष से कामों का भुगतान नहीं हुआ है. मार्च माह समाप्त होने की ओर है. तीन लाख ठेकेदार और उन पर निर्भर करोडों घटक आर्थिक दिक्कत में आ गये हैं. अत: भुगतान तत्काल किया जाएं. उसी प्रकार राज्य में ठेके के काम सरकार के निर्णयानुसार 33,33 प्रतिशत सुबे अभियंता और मजदूर संस्थाओं को दिए जाते हैं. 34 प्रतिशत काम के ठेके ओपन ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं. डेढ करोड से कम के कामों में नियम बाह्य शर्ते लगाने का आरोप धरनार्थियों ने किया. उन्होंने मंत्री और सचिव के नाम निवेदन जिलाधीश को सौंपा. इससे पहले भी ठेकेदारों ने निवेदन दिए हैं. गत 5 फरवरी को राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन भी किया है. आज का धरना इसी कडी में अगला आंदोलन रहा.

Back to top button