अमरावती

सातवे वेतन आयोग के बकाए हेतु होगा राज्यव्यापी आंदोलन

प्राथमिक शिक्षक समिति ने दी राज्य सरकार को चेतावनी

अमरावती/दि.26- राज्य के सरकारी व अन्य पात्र कर्मचारियों सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देय रहने वाले सातवे वेतन आयोग की बकाया रकम प्रदान करने का आदेश राज्य के वित्त विभाग द्बारा जारी किया गया है. परंतु अब तक यह बकाया राशि राज्य के शिक्षकों को नहीं मिली है. ऐसे में सातवे वेतन आयोग की बकाया राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्बारा राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
इस ज्ञापन में शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय कोंबे व प्रदेश सचिव राजन कोरगांवकर द्बारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग के बकाए की चौथी किश्त प्रदान हो रही है. लेकिन जिला परिषद अधिनस्त प्राथमिक शिक्षकों को अब भी दूसरी व तीसरी किश्त का लाभ भी प्राप्त नहीं हुआ है. जिसका सीधा मतलब है कि, सरकार द्बारा शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है. ऐसे में शिक्षकों में सरकार को लेकर काफी रोष व्याप्त है और यदि जल्द ही इस संदर्भ में आदेश जारी नहीं किया जाता है, तो प्राथमिक शिक्षक समिति की अगुवाई में राज्य के सभी प्राथमिक शिक्षकों द्बारा राज्यव्यापी धरना आंदोलन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी समिति के प्रसिद्धि प्रमुख राजेश सावरकर द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button