अमरावती

11 को कोतवालों का राज्यव्यापी अधिवेशन

12 को विधानभवन में महामोर्चा

पत्रवार्ता में महाराष्ट्र राज्य कोतवाल संयुक्त  संघर्ष समिती के उत्तमराव गवई ने दी जानकारी

अमरावती/दि.30– राज्य के अनेक जिलों में कोतवालों को सरकारी सुविधा देने सहित अन्य मांगो को लेकर महाराष्ट्र राज्य कोतवाल संयुक्त संघर्ष समिती के तत्वधान में राज्य के शीत अधिवेशन के दौरान कोतवालों  की प्रलंबित मांगो के लिए राज्यव्यापी अधिवेशन 11 दिसंबर को व 12 दिसंबर को विधान मंडल पर महामोर्चा का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी महाराष्ट्र राज्य कोतवाल संयुक्त संघर्ष समिती के उत्तमराव गवई ने पत्रवार्ता में दी.

स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में जानकारी देते  हुए उत्तमराव गवई ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य के निर्माण के बाद से राज्य में कोतवालों को चतुर्थ श्रेणी  नकार कर, व सेवानिवृतों को पेंशन देने, अनुकंपा पध्दत पर नौकरी देने, ग्रेज्युटी प्रमोशन, कालबध्द पदोन्नती, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलने वाली सभी सुविधा से वंचित रखा जा रहा है. जिसके लिए सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए 11 दिसंबर को विधान भवन के शीत सत्र के दौरान कोतवालों का राज्यव्यापी अधिवेशन आयोजित किया गया है. वही 12 दिसंबर को राज्य के अनेक जिलों से हजारों कोतवाल विधान भवन में महामोर्चा में सहभाग लेगें. पत्रवार्ता के दौरान उत्तमराव गवई के अलावा भीमराव शेंडे (नागपुर), बंडु वानखेडे(नागपुर), एचए मिर्जा(बुलढाना), दगडु दुहतोंडे, रमेश रामटेके, प्रा. डॉ. गोपीचंद मेश्राम सहित अन्य मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button