शिक्षक भारती का राज्यव्यापी धरना आंदोलन
विविध मांगो को लेकर शिक्षण, उपसंचालक को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.13 – शिक्षक भारती प्रदेश संगठना के आदेशानुसार 9 अगस्त को क्रांति दिन के अवसर पर राज्यव्यापी धरना अांदोलन किया गया था. जिसमें शिक्षक भारती प्राथमिक व माध्यमिक जिला शाखा की ओर से स्थानीय शिक्षण उपसंचालक तथा शिक्षण अधिकारी कार्यालय में विविध मांगों को लेकर विभागीय अध्यक्ष दिलीप निंभोरकर तथा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप तडस के नेतृत्व में धरना आंदोलन किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों की विविध मांगों को लेकर शिक्षण संचालक व शिक्षण अधिकारी को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि अनुसूचित जाति-जमाति व गरीब विद्यार्थियों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित किया जाए व सभी शिक्षकों का वेतन नियमित व समय पर सीएमपी प्रणाली व्दारा किया जाए इस प्रकार की मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय जिलाध्यक्ष मंगेश खेरडे, जिला कार्यावाह रविकिरण सदाशिव, राजेश केचे, सुनील मुंदाने, आशीष निमकर, सतीश डोंगरे, विनोद वानखडे, चंद्रशेखर रामटेके, सुधीर कवाणे, अनिल वानखडे, हेमराज गणोरकर, निखिल इजापुरे, गोपाल अभ्यंकर आदि उपस्थित थे.