अमरावतीमुख्य समाचार

विद्युत भवन पर राज्यव्यापी धरना आंदोलन

पिछडा वर्ग कर्मचारी संगठन

अमरावती/दि.11 – पिछडा वर्ग विद्युत कर्मचारी संगठन ने अपनी 15 प्रमुख मांगों को लेकर आज सुबह 10 बजे से विद्युत भवन पर राज्यव्यापी धरना आंदोलन किया. आंदोलन में बडी संख्या में कर्मचारी सहभागी हुए. उन्होंने जोरदार नारेबाजी की. अमरावती में नेमीचंद चव्हाण, अजय रंगारी,श्रीकृष्ण सोलंके, प्रवीण खंडारे, जयराज गजभिये, अनिरुद्ध राउत, विनोद शेंडे, संदीप फुलझेले, संजय शहाणे, प्रकाश देशभ्रतार, जगदीश टेंभरे, सविता वासनिक आदि के नेतृत्व में आंदोलन हुआ. नवी मुंबई और 3 जिले अडानी कंपनी को देने का केंद्र का अन्यायकारक नोटीफिकेशन तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए महावितरण से राज्य सरकार को पाटपूरावा करने की मांग धरना आंदोलन दौरान की गई. पूरे प्रदेश में बिजली वितरण कार्यालयों पर आज दिन भर पिछडा वर्ग कर्मचारी संगठन ने धरना दिया. बिजली कानून में बदलाव का भी संगठन ने विरोध किया है.

Related Articles

Back to top button