अमरावती

राज्यव्यापी धरना आंदोलन कल

अमरावती डिस्ट्रीक्ट कॉन्ट्रक्टर्स असोसिएशन का

अमरावती/दि.7 – सभी कॉन्ट्रेक्टर बंधुओं व्दारा सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग,जलसंपदा विभाग,महानगरपालिका, मुख्यमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना व अन्य सभी शासकीय विभागांतर्गत विभागों के विकास काम दो वर्षोें से देयक न मिलने के बावजूद भी बैंक व व्यक्तिगत कर्ज निकालकर पूरे किए हैं. करीबन डेढ़ से दो वर्षों से प्रलंबित देयक का भुगतान करने में शासन व्दारा टालमटोल किया जा रहा है.
जिसके चलते बैंक व साहूकारों का पैसे मांगने के लिए तकादा शुरु है. बैंक का ब्याज बढ़ रहा है. आगामी माह में दिवाली का त्यौहार है. पैसे नहीं मिलने पर आगामी सभी व्यवसाय ठप पड़ेंगे. इसके लिए अमरावती डिस्ट्रीक्ट कॉन्ट्रक्टर्स असोसिएशन की ओर से शुक्रवार 8 अक्तूबर को एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना आंदोलन का आयोजन कैम्प स्थित सां.बा. परिसर में किया गया है.

Back to top button