अमरावती

ग्रामपंचायत कर्मचारियों का २८ अगस्त को राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन

वेतन कटौती का सरकारी निर्णय रद्द करने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – ग्रामपंचायत कर्मचारियों के वेतन (Salaries of Grampanchayat employees) में कटौती करने का निर्णय सरकार ने लिया है. सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आयटक संलग्रित महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारीमहासंघ (AITC affiliated Maharashtra State Gram Panchayat Employees Federation) बॅनरतले २८ अगस्त को एक दिवसीय राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन किया जायेगा. यहां बता दे कि जनसंख्या की जटिल आकृति बंद रद्द कर वेतन निर्धारित करने के लिए वर्ष २०१७ में चुने गये यावलकर समिति की सिफारिश को मान्य कर ग्राप कर्मचारियों को नगर परिषद कर्मचारियों की तर्ज पर वेतनश्रेणी लागू करने सेवानिवृत्ति के बाद जीवन जीने का अधिकार मिल सके. इसके लिए पेंशन अधिनियम लागू करने, कामगार विभाग की ओर से हाल ही मेें घोषित की गई सुधारित न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी लागू करने ग्राप कर्मचारियों के वेतन अनुदान में की गई कटौती की रकम वापस जमा करने सहित अन्य मांगों को लेकर बीते जुलाई माह में राज्यभर में आंदोलन किया गया था. लेकिन सरकार ने अब तक आंदोलन की दखल नहीं ली है. जिसके चलते २८ अगस्त को एक दिवसीय कामबंद आंदोलन व जिले की सभी पंचायत समितियों पर धरना आंदोलन किया जायेगा. धरना आंदोलन में कर्मचारियों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आवाहन ग्राप कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष तुकाराम भस्मे, चंद्रकांत वडसकर, नीलकंठ ढोके, संजय हाडके, अमोल पोटे, गजानन देशमुख, संदीप तिंतुरकर, रमेश बागडे, रसूल शहा, संजय मेंढे, रोहित कंगाले,विश्वनाथ तपासे, रविन्द्र पवार, ज्योती सिनगारे आदि मौजूद थे.

Back to top button