अमरावतीमहाराष्ट्र

थानेदार हनुमंत गिरमे को नियंत्रण कक्ष किया अटैच

महिला को चोरी के संदेह में बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला

* डीबी स्क्वॉड के प्रमुख सहित दो जवान निलंबित
अमरावती/दि.22– चोरी के प्रकरण में संदेह के आधार पर कब्जे में ली गई महिला के साथ जांच के दौरान बेदम मारपीट करने के प्रकरण में शुक्रवार 21 जून की शाम गाडगेनगर के थानेदार हनुमंत गिरमे को तत्काल नियंत्रण कक्ष अटैच कर दिया गया. साथ ही डीबी स्क्वॉड के प्रमुख पीएसआय सहित दो जवानों को निलंबित किए जाने की जानकारी पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दी.
निलंबित किए गए पीएसआय और जवानो के नाम पुलिस उपनिरीक्षक मोहन केवटी, जमादार महेश शर्मा और मीना मुंडाले है. गाडगेनगर थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी हो गई थी. यह चोरी घरकाम करनेवाली महिला द्वारा किए जाने का संदेह व्यक्त किया गया था. विशेष यानि इस प्रकरण में कोई भी मामला दर्ज नहीं है. पुलिस ने संदेह के आधार पर मूल नेपाल की रहनेवाली और वर्तमान में अमरावती शहर में रहनेवाली एक महिला को कब्जे में लिया. जांच के दौरान उसके साथ मारपीट की गई. पश्चात पुलिस ने उसे छोड दिया. लेकिन बेदम मारपीट किए जाने का आरोप कर महिला ने अपने रिश्तेदार के साथ विधायक यशोमति ठाकुर, पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर दोषी जवानो पर कार्रवाई करने की मांग की थी. इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जांच पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल को सौंपी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आयुक्त ने शुक्रवार की शाम यह कार्रवाई की.

 

Related Articles

Back to top button