अमरावती

सिंधु नगर बगीचे में स्थापित होगी अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा

पूर्व पार्षद चेतन पवार ने दिया शदाणी दरबार में आश्वासन

संतजनों की उपस्थिति में मनाई गई अमर शहीद की जयंती
अमरावती/दि.24 – देश की आजादी के लिए महज 19 वर्ष की आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमकर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अमर शहीद हेमू कालाणी की जयंती गत रोज स्थानीय सिंधु नगर स्थित पूज्य शदाणी दरबार में मनाई गई. इस अवसर पर शदाणी दरबार में तीर्थ के नवम ज्योत संत साईं युधिष्ठीरलाल साहिब की प्रेरणा से स्थापित अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का संतजनों व गणमान्यों की उपस्थिति में अनावरण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्र के पूर्व पार्षद चेतन पवार ने कहा कि, इस समय शदाणी दरबार में रखी गई इस प्रतिमा को बहुत जल्द सिंधु नगर परिसर स्थित मनपा के सार्वजनिक उद्यान में स्थापित किया जाएगा. इसके लिए वे स्वयं हर संभव प्रयास करेंगे.
संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब कंवर व शदाणी दरबार सेवा मंडल के अध्यक्ष संत साईं उदयलाल साहिब की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत साईं झूलेलाल साहिब की जयंती के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम सभी की उपस्थिति में आरती की गई. पश्चात घनश्यामदास ककरानिया ने प्रस्तावना रखी. इस अवसर पर गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब कंवर ने सभी को आशीर्वचन दिये. साथ ही संतों का आशीर्वाद सदा बना रहे, यह कामना की. जिसके बाद अमर शहीद हेमू कालाणी की शदाणी दरबार में स्थित प्रतिमा का संतों को हाथों लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर पंडित दीपक शर्मा, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी की सदस्या डॉ. रोमा बजाज, भाजपा सिंधी सेल के अध्यक्ष ओमप्रकाश पुन्शी, पूज्य पंचायत कंवर नगर अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, डॉ. एस. के. पुन्शी, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, राजेश शादी, पंचायत सदस्य इंदरलाल दीपवानी, घनश्यामदास बतरा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन मंजू आडवानी ने किया. इस अवसर पर धीरुमल बतरा, भीषणलाल केशवानी, सुरेश केवलरामानी, दीपक तेजवानी, गुड्डू सावलानी, सुरेश खत्री, मुकेश फेरवानी, धनबत्री जग्यासिंह समेत शदाणी दरबार युवा मंडल, सेवा मंडल, महिला मंडल व बहू मंडल की सदस्याएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं. कार्यक्रम पश्चात सभी ने प्रसादी का लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button