-
‘जय परशुराम’ के उद्घोष से गूंजा दधिच भवन
अमरावती/दि.25 – ब्राह्मण समाज के आराध्य चिरंजीवी भगवान परशुरामजी की पीतल निर्मित प्रतिमा का कल रविवार 24 अप्रैल की शाम 4 बजे स्थानीय रंगारी गली परिसर स्थित दधीच भवन में हर्षोल्लास के साथ लोकार्पण व अनावरण किया गया. इस अवसर पर सर्वशाखीय व सर्वभाषीय ब्राह्मण समाजबंधू बडी संख्या में उपस्थित थे. इस उत्सव मूर्ति को प्रति वर्ष परशुराम जन्मोत्त्सव पर निकलनेवाली शोभायात्रा में शामिल करने हेतु बनाया गया है और आगामी 3 मई को निकलनेवाली परशुराम जन्मोत्त्सव शोभायात्रा में यह मूर्ति शामिल की जायेगी.
लोकार्पण व अनावरण समारोह के दौरान सर्वप्रथम सभी समाजबंधुओं के प्रतिनिधी के रूप में सौ. अनुराधा व हेमंत पटेरिया के हाथों भगवान परशुराम की प्रतिमा का विधि-विधानपूर्वक पंचामृत अभिषेक करते हुए चल प्रतिष्ठा हेतु पूजन किया गया. जिसके उपरांत परशुराम प्रतिमा की आकर्षक साज-सज्जा की गई और विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों के हाथों इस प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया. इस समय हनुमानदासजी मानका, पं. देवदत्त जोशी, एड. ब्रिजेश तिवारी, वसंतराव साउरकर, श्यामसुंदर शर्मा, दीपक मानका (शर्मा), पं. वसंत श्रीमाली, जुगलकिशोर पटेरिया, नीतेश पाण्डेय, नरेंद्र करेसिया, विवेक कलोती, पं. वसंत श्रीमाली, नरेन्द्र करेसिया, श्रीकिशन व्यास, सुरेश रतावा, श्रीरंग फाटक, नितीन पाण्डेय, हेमंत पटेरिया, अ. भा. ब्राह्मण महासंघ के पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख रमेश उर्फ पप्पू छांगाणी व जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक दुबे के हाथों परशुराम प्रतिमा का लोकार्पण व अनावरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित समाजबंधूओं द्वारा ‘जय-जय श्री परशुराम’ व ‘भगवान परशुराम की जय’ का उद्घोष किया गया. जिससे दधिच भवन सहित पूरा परिसर गूंजायमान हो उठा.
इस कार्यक्रम में सर्वश्री मनिष चौबे, चंद्रप्रकाश दुबे, संदीप खेड़कर, राजेश चौबे, पिंटू शर्मा, गणेश शर्मा, तुषार बापट, विक्की शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, नमिता तिवारी, निशि चौबे, मनीषा तिवारी, काजल जोशी, सपना तिवारी, रेखा शर्मा, ज्योति शर्मा, तारा जोशी, मंजू शर्मा, प्रीति शर्मा, मनीषा दिक्षित, सीमा चौबे, सरोज पुरोहित, तारा जोशी, रंजना मानका, पुष्पा मानका, मंजु तिवारी, हेमा शर्मा, अलका शर्मा, रेखा शर्मा, भाग्यश्री टोलीवाल, लोकेश्वरी शर्मा, मीना चौबे, सुषमा शर्मा, क्षमा तिवारी, रंजना महर्षि, उमा शर्मा आदि सहित अनेकों ब्राह्मण समाजबंधू उपस्थित थे.