‘हमारी संस्कृति, आचार- विचार से जुडे रहें’
खंडेलवाल दिवस - वसंत पंचमी उल्लासपूर्ण
* सीए राजेंद्र खंडेलवाल का अनुरोध
अमरावतीें/ दि. 14- खंडेलवाल दिवस बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज प्रात: रामदेव बाबा मंदिर राजापेठ मेें समाज ने उत्साह से संत सूरदास की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं पुष्पहार अर्पित कर पूजन किय गया. इस समय खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सीए राजेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि हम हमारी संस्कृति और आचार विचार से सदैव जुडे रहें. उन्होंने समाज बंधु- भगिनी को बसंत पंचमी एवं खंडेलवाल दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी. प्रसिध्द ट्रेनर राजेश खंडेलवाल, श्यामसुंदर खंडेलवाल, हर्षा खंडेलवाल ने भी शुभकामना संदेश दिया.
आयोजन में खंडेलवाल सेवा समिति के साथ महिला मंडल, नवयुवक मंडल और खंडेलवाल वरिष्ठ नागरिक संघ उत्साह से सहभागी हुआ.
सर्वश्री अध्यक्ष सीए आर आर खंडेलवाल, श्यामसुंदर खंडेलवाल, हुकमीचंद खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, सीताराम खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, विजय भाईजी खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, सीए ललित तांबी, सीए जीतेंद्र खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल, नरेंद्र खंडेलवाल, शशांक खंडेलवाल, मुरारी कानूगो, विजय कुलवाल, राजेश खंडेलवाल, अरूण खंडेलवाल, नीलेश खंडेलवाल, नितिन खंडेलवाल, कृष्णकुमार खंडेलवाल, बालकिसन खंडेलवाल, हरीश खंडेलवाल, नरेंद्र खंडेलवाल, जुगल किशोर खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, पंकज खंडेलवाल, आदित्य खंडेलवाल, नीतेश खंडेलवाल, आलेख खंडेलवाल, सुयश मेठी, संगीता खंंडेलवाल, सुषमा खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल, सपना खंडेलवाल, राधिका मेठी, वर्षा खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, सरोज खंडेलवाल, सुष्मिता खंडेलवाल, पुष्पा खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल, श्रध्दा खंडेलवाल, नेहा खंडेलवाल, रेणु खंडेलवाल, अनिता खंडेलवाल, पूनम खंडेलवाल, राजश्री खंडेलवाल, दुर्गादेवी खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल और अन्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.