अमरावती/दि.15– जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने गांव-देहात के सभी थानेदारों को रात 12 बजे तक थाने में रहने और प्रत्येक घटना-दुर्घटना को लेकर चौकस रहने कहा है. कुछ शहरों-गांवों में नाहक तनावपूर्ण हालात पैदा हो रहे हैं. ऐसे में गांव-देहात के थानेदारों को एसपी ने अलर्ट किया है. उन्हें देर रात तक थाने में डटे रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जिले में अचलपुर, वरुड तथा अंजनगांव सुर्जी बड़े ही संवेदनशील क्षेत्र माने जाते हैं. अतः तीनों तहसीलों में पुलिस प्रशासन को खास चौकन्ना किया गया है. विशेष बल सोशल मीडिया पर भी ध्यान दे रहा है.
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में प्रदेश के कुछ भागों में अचानक तनावपूर्ण हालात बने. कही-कही हिंसक घटनाएं भी पेश आयी. पुलिस ने आरोपियों की समय रहते धरपकड़ की और हालात को बिगड़ने से रोका. ऐसे में एसपी के आदेश महत्वपूर्ण हो गए हैं. उसी प्रकार गत तीन वर्षों में अनेक मामले दर्ज रहने वाले आरोपियों की लिस्ट बनाई गई है. ऐसे 45 लोग रहने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि संबंधित थाने और साइबर पुलिस उन पर निगरानी कर रही है. सभी दूकानें रात 11 बजे बंद कर देने कहा गया है. उसी प्रकार रात को बगैर किसी वजह से घूम रहे लोगों पर दफा 122 के तहत अपराध दर्ज करने के आदेश थानेदार को देने की जानकारी स्वयं एसपी बारगल ने मीडिया को दी.