‘समुदाय के संपर्क में रहो, डेंगू को नियंत्रित करो’
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मोर्शी में जनजागरण
मोर्शी/दि.18– राष्ट्रीय किटकजन्य रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत उपजिला अस्पताल मोर्शी द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.शरद जोगी व जिला फाइलेरिया अधिकारी दिनेश भगत के मार्गदर्शन में मोर्शी के पावडे नर्सिंग होम में राष्ट्रीय डेंगू दिन मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रकाश मंगले, विनय शेलुरे ने विस्तृत मार्गदर्शन किया. इस वर्ष डेंगू दिन की थीम ‘समुदाय के संपर्क में रहो, डेंगू को नियंत्रित करों’ यह थी. इस संबंध में शहर में डेंगू जनजागरण प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. जिसमें सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाएं, आदि सहित अनेक घोषणाएं दी गई. इस समय स्वास्थ्य कर्मचारी प्रशांत बेहरे, नंदू थोरात, नागेश उडघे, गजानन शिवणकर, ऋषिकेश दहेकर तथा पावडे नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक दत्तू सुरवसे, कर्मचारी नेवारे व कॉलेज के सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.