अमरावतीमुख्य समाचार

अपनी औकात और दायरे में रहें भिडे

विधायक बच्चू कडू ने व्यक्त किया संताप

* विवादास्पद बयान पर कडी कार्रवाई को बताया अपेक्षित
अमरावती/दि.31 – इस समय 90 वर्ष की आयु के आसपास पहुंच चुके संभाजी भिडे का जन्म निश्चित तौर पर देश की आजादी से पहले हुआ था. खुद उन्होंने देश की आजादी के लिए एक भी लाठी नहीं खायी होगी. लेकिन आज वे देश की आजादी के महानायक महात्मा गांधी के बारे मेें बेसिर पैर की बातें बोल रहे है. ऐसे लोगों ने अपनी औकात और दायरे को नहीं भूलना चाहिए. साथ ही सरकार ने भी ऐसे लोगों की जुबान को नियंत्रित करने हेतु समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दोबारा कोई भी इस तरह की हिम्मत न कर सके. इस आशय के शब्दों में विधायक बच्चू कडू ने संभाजी भिडे को लेकर अपना रोष व संताप व्यक्त किया.
बता दें कि, विगत 27 जुलाई को अमरावती के दौरे पर आए श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक अध्यक्ष संभाजी भिडे ने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पैदाइश को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसे लेकर समूचे राज्य में अच्छा खासा हंगामा मचा हुआ है और इस बयान का हर ओर निषेध किया जा रहा है. वहीं अब विधायक बच्चू कडू ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, देश में इस समय मानों महापुरुषों के बारे में बेतुके बयान देने का सिलसिला चल पडा है. इससे पहले राहुल गांधी सहित अन्य कुछ लोगों ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर विवादास्पद और अपमानास्पद बातें कहीं थी. वहीं अब संभाजी भिडे ने महात्मा गांधी को लेकर निम्नस्तर की टिपणी की है. ऐसे में कभी-कभी यह विचार करने की नौबत आन पडती है कि, आखिर यह किस तरह की आजादी है और लोगों मेें ऐसी बाते अपनी जुबान पर लाने की हिम्मत भी कैसे होती है. विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, इस देश और इस देश के महापुरुषों के बारे में इस तरह के बयान देने वाला व्यक्ति चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए और उसे जेल में डाला जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button