अमरावती

अंजनगांव और दर्यापुर पालिका की करवृद्धि पर स्टे

विधायक बलवंत वानखडे ने उठाई थी आवाज

अंजनगांव सुर्जी/दि. 20– अंजनगांव सुर्जी और दर्यापुर पालिका प्रशासन व्दारा बढाए गए टैक्स को विधायक बलवंत वानखडे की मांग पर सीएम एकनाथ शिंदे ने स्टे दे दिया है, ऐसी जानकारी वानखडे की तरफ से दी गई है. वानखडे के प्रयत्नों से कर में बढोतरी को स्टे मिलने से आम लोगों को राहत बताई जा रही है. यह भी बताया गया कि प्रदेश की अनेक पालिका और मनपा व्दारा हाउस टैक्स बढाया गया है. जिसके विरुद्ध उच्च न्यायालय मेें जनहित याचिका दायर की गई. उस पर अभी निर्णय होना बाकी है.

इस बीच दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत दोनों पालिका व्दारा कर वृद्धि किए जाने से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए. विधायक वानखडे को सर्वदलीय लोगों ने ज्ञापन देकर टैक्स वृद्धि रद्द कराने का अनुरोध किया था. जिससे वानखडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर अनुरोध किया. सीएम शिंदे ने फौरन शहरी विकास मंत्रालय को बढाए गए टैक्स पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

Back to top button