अमरावती

मेरे साथ रह मैं तुझपर रुपयों की राशि लुटाउंगा

विवाहिता को छेडने वाला नामजद

दर्यापुर/ दि.28 – तु मेरे साथ रह मैं तुझपर रुपयों की राशि लुटाउंगा, ऐसा कहते हुए एक 32 वर्षीय विवाहिता के साथ अश्लिल छेडखानी करते हुए अनैतिक मांग करने की घटना शिंगणवाडी में 24 मई को घटी थी. इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने उस मनचले के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
इस मामले में विवाहीत महिला ने दी शिकायत के अनुसार मंगलवार की शाम उसका पति कुछ दूरी पर गप्पे हांकते हुए बैठा था और बेटा जेठ के घर टीवी देखने के लिए गया. वह घर में अकेले भोजन पका रही थी, तब वहां 50 वर्षीय पंडित महादेव लांडगे आया. उसने महिला के साथ अश्लिल हरकते की और अनैतिक मांग करने लगा. इससे घबराई महिला ने उसे धक्का मारा और घर से भागकर पति को सारी बात बताई. अवसर देखकर पंडित लांडे वहां से भाग गया. इस मामले में महिला की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने पंडित लांडगे के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button