अमरावती

2 घंटे में 3.60 लाख का माल चुराया

घनश्याम नगर के सिद्धिविनायक कालोनी की घटना

अमरावती/दि.6 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के घनश्याम नगर के सिद्धिविनायक कालोनी में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर मंगलवार की शाम 6.45 बजे घर के दरवाजे मेेंं ताला लगाकर बेटी को अस्पताल लेकर गए और रात 8.45 बजे घर लौटे. इन दो घंटों में चोरों ने सोने के गहने, नगद राशि ऐसे कुल 3 लाख 60 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस मामले में अजय ठाकरे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने बुधवार को अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
अजय रामकृष्ण ठाकरे (46, सिद्धिविनायक कालोनी, घनश्याम नगर) यह प्रॉपर्टी डिलर का काम करते है. उनकी बेटी की तबियत खराब होने के कारण वे मंगलवार की शाम बेटी को अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में इलाज कराने के बाद वे 2 घंटे के अंदर ही वापस घर लौटे. तब उन्हें घर के मुख्य दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. घर में जाकर देखा तो आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने 1 लाख 50 हजार रुपए कैश ऐसे कुल 3 लाख 60 हजार रुपए का माल चोरी हो चुका था. ठाकरे ने तत्काल राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button