अमरावती

चोरी कर आग लगा दी

समृध्दि महामार्ग के झाडगांव परिसर की घटना

  • ४ लाख ५० हजार रुपए का हुआ नुकसान

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १९ – समृध्दि महामार्ग के काम पर झाडगांव परिसर में रोडरोलर पर चालक के रुप में कार्यरत मध्यप्रदेश के व्यक्ति ने काम के स्थान पर लाखों रुपए की सामग्री चुरा ली और नुकसान कराने के उद्देश्य से आग लगा दी. जिससे संबंधित का ४ लाख ५० हजार रुपए का नुकसान हुआ है. उमेश जमदर वैद्य (खैरनार, मध्यप्रदेश) यह चोरी कर आग लगाने वाले आरोपी का नाम है. मंगरुल दस्तगीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां के ठेकेदार विवेक जनार्दन सातपुते (४२) की शिकायत पर मंगरुल दस्तगील पुलिस ने फरार हुए चालक उमेश वैद्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरु की है. सातपुते ने रोडरोलर काम के लिए किराये पर दिया था. उसपर उमेश वैद्य चालक के रुप में कार्यरत था. किसी को न बताते हुए वह एक दिन कही निकल गया. साथ में पकड, डीजन फिल्टर, चार आईल फिल्टर, हाईड्रोलिक आईल जेैक ऐसे १ लाख २५ हजार रुपए की सामग्री चुरा ली. इसके अलावा जाते समय ३१२ क्षमता के इलेक्ट्रीक सर्कीट के १ लाख ५० हजार रुपए कीमत के स्वीच बॉ्नस, ७५ हजार रुपए के वायर कोई कारण न होते हुए जला दिया. उमेश ने रोलर की चाबी भी अपने साथ ले गया. जिसके कारण एक माहभर से काम शुरु नहीं कर पाये. ठेकेदार का ९६ हजार रुपए का नुकसान हुआ. जाते समय उमेश ने ठेकेदार से ५ हजार रुपए भी ले गया था. इस तरह ४ लाख ५० हजार रुपए का नुकसाान करने वाले आरोपी उमेश वैद्य के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुुरु की है.

Related Articles

Back to top button