* महिला चोरनियों ने दिखाई हाथ की सफाई
अमरावती/ दि.30 – अब महिलाएं भी अपराधिक गतिविधियों में तेजी से सक्रीय होने लगे है. चोरी करने का तरीका नया होने के कारण महिला चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पायी. हलांकि अमरावती की एक महिला पाकिस्तान की अभिनेत्री के 20 लाख रुपए कीमत के हिरे-रत्न जडीत गहने चुरा लिये थे. इन महिला चोरों की खाशियत यह है कि, ऑटो या बस में सफर के दौरान अपने हाथ की सफाई दिखाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती है. ऐसी ही एक घटना नवसारी से कठोरा नाका के बीच उजागर हुई.
तीन महिलाओं ने भीड का फायदा उठाते हुए चलती बस से एक महिला यात्री की बस से करीम 3 लाख 75 हजार रुपए कीमत के सोने के गहने चुरा लिये. गाडगे नगर पुलिस ने उस मामले में अपराध दर्ज कर महिला चोरनियों की तलाश शुरु की है. जानकारी के अनुसार यशोदानगर के समीप शांती नगर में रहने वाली एक महिला उनके बडे भाई के साथ एसटी बस व्दारा अकोट से अमरावती आ रही थे. इस दौरान उनके पास बैठी तीन महिलाओं ने हाथ की सफाई दिखाई. बैंग में रखा 44 ग्राम सोने का रानी हार, 40 ग्राम का मंगलसूत्र, सोने की चुडियां ऐसे करीब 3 लाख 75 हजार रुपए कीमत के गहने चुरा लिये. महिला जब घर पहुंचे तो बैग से गहने गायब दिखे. वे तत्काल गाडगे नगर पहुंची. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर महिला चोरनियों की तलाश शुरु की है.