
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमित रुप से भाप लेना जरुरी है. नियमित भाप लेने से शरीर से जीवणु दूर हो जाते है. ऐसा वैद्यकीय विशेषज्ञों द्बारा जांच किए जाने पर सामने आया है. जिसमें स्टीम सप्ताह का घर-घर में अमल किया जाए ऐसा आहवान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने जनता से किया है.
कोरोना महामारी से बचाव करने हेतु मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है साथ ही बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, पौष्टिक आहार का सेवन करना इन सभी के साथ नियमित रुप से भाप लेना भी अनिवार्य है. भाप के संदर्भ में जनजागृति किए जाने के लिए जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर की सूचना के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से 26 अप्रैल से 2 मई तक स्टीम सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसमें इस सप्ताह को अमल में लाए ऐसा आहवान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने किया है और उन्होंने स्टीम सप्ताह की जनजागृति किए जान के भी निर्देश दिए.