अमरावती

डिपेक्स-23 में कदम संस्था विजेता

अभाविप और सृजन संस्था का आयोजन

सिपना में लगा युवा वैज्ञानिकों का मेला
अमरावती/दि.11- तकनीकी शिक्षा संस्था के विद्यार्थियों और नवसंशोधकों हेतु उपयोगी डिपेेक्स-2023 विज्ञान स्पर्धा-प्रदर्शनी का अभाविप एवं सृजन संस्था का सिपना महाविद्यालय में आयोजन बेहद सफल रहा. पूरे प्रदेश से अनेक संस्थाओं और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभाग लिया. इचलकंरजी की दत्ताजीराव कदम तंत्र शिक्षण संस्था के वस्त्र और अभियांत्रिकी कॉलेज ने विजेता पद हासिल किया.
उल्लेखनीय है कि इस बार प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आभासी रुप से सहभागी होकर किया था. इस प्रदर्शनी में टिकाऊ नागरी पायाभूत सुविधा प्रकारातील पदवी गटात शरद इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग यादव, तर पदविका गटात गव्हर्नमेंट पॉलीटेक्निक, साकोली, कचरा व्यवस्थापन प्रकारात शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अमरावती, दत्ताजीराव कदम टेक्निकल एज्युकेशन सोसायटी इचलकरंजी, शासकीय तंत्र शिक्षण महाविद्यालय पुणे, शरद इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग यादव, ऊर्जा गट डीकेटीई संस्था के वस्त्र और अभियांत्रिकी महाविद्यालय, इचलकरंजी, तात्यासाहेब कोरे इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी वारणानगर, शासकीय तंत्रशिक्षण महाविद्यालय पणजी, एमआयटी वर्ल्ड पीस युनिव्हर्सिटी स्कूल ऑफ पॉलीटेक्निक पुणे, कम्प्युटर इंटेलिजन्स व सायबर सिक्युरिटी गट डीकेटीई संस्था के वस्त्र और अभियांत्रिकी महाविद्यालय, इचलकरंजी, के. के. वाघ इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च नाशिक, सिपना अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय अमरावती, शासकीय तंत्रशिक्षण महाविद्यालय संभाजीनगर, न्यू पॉलिटेक्निक कोल्हापूर, हेल्थकेअर व मेडिकल टेक्नॉलॉजी या गटात शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अमरावती, जी. एच. रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नागपुर, संदीप इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च सेंटर, शासकीय तंत्रशिक्षण महाविद्यालय नाशिक, श्री विठ्ठल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च इन्स्टिट्यूट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पॉलीटेक्निक पंढरपुर, जी एच रायसोनी इन्स्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी नागपुर, मोबिलिटी प्रकार में शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय संभाजीनगर, गोवा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पोंडा इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन गट शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अमरावती, डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नॉलॉजी शिवाजी विद्यापीठ कोल्हापुर, शरद इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, याद्रव शासकीय तंत्रशिक्षण महाविद्यालय पुणे, श्री सिद्धेश्वर बेमेंस पॉलीटेक्निक सोलापुर, एग्रीकल्चर टेक्नॉलॉजी या गट में के. के. बहाग इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च नाशिक, एम. एस. बिडवे इंजिनिअरिंग कॉलेज लातूर, सी. एस. एम. एस. एस. छत्रपति शाहू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्रामीण पॉलीटेक्निक नांदेड, राजारामबापू इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी इस्लामपूर, श्री विठ्ठल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च इन्स्टिट्यूट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पंढरपुर, इंडस्ट्री स्पोर्ट प्रोजेक्ट अवॉर्ड देवगिरी इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मॅनेजमेंट स्टडीज, वुमेन एण्ड टेक्नॉलॉजिकल इनोव्हेशन हा पुरस्कार शरद इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग याद्रव, इचलकरंजी, एम. एस. बी. टी. ई. अवॉर्ड शासकीय तंत्रशिक्षण महाविद्यालय, अमरावती महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तैयार किए प्रकल्पों को दिया गया. इस पुरस्कार समारोह में उद्योजक, शिक्षा विशेतज्ञ, जनप्रतिनिधि, विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य, अधिसभा सदस्य व प्रतिष्ठित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. संचालन डॉ. स्वप्नील पोतार ने व महानगर मंत्री सावनी सावदेकर ने किया.

Related Articles

Back to top button