अमरावती

सुरक्षा रक्षक भर्ती आंदोलन को कदम का समर्थन

उम्मीदवार बैठे हैं अनशन पर

अमरावती/दि. 18– जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शनिवार से अनशन कर रहे सुरक्षा रक्षक भर्ती के उम्मीदवारों के आंदोलन का समाजसेवी और उद्यमी नितिन कदम ने समर्थन किया. उन्होंने सरकार के सामने आवाज उठाकर समस्या के हल करने का भरोसा दिलाया. पैंथर सेना व्दारा यह आंदोलन किया जा रहा है. 500 उम्मीदवार सुरक्षा रक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. गत जुलाई में रिपोर्ट दी गई थी. अभी भी रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है.

इस समय कदम के साथ स्वप्नील माधुरे, अभिषेक सवाई, विवेक टपके, मयूर आगरकर, विनोद गव्हाणे, दिगंबर सरकटे, दयानंद नखरे, नफिसोद्दिन, प्रफुल्ल कथोले, अक्षय बहुलकर, प्रवीण इंगले, नीलेश कोठे, अमोल महल्ले, सचिन सुर्वे, आकाश लोखंडे, प्रदीप जाधव, प्रकाश आडे, गजानन राठोड, श्रवण जाधव, गोपाल कोलटेके, मंगेश ठाकरे, अनंत भताने, वैभव बागडे, अक्षय काबनपुरे, अभिलाष दाभाडे, रामभाउ डोंगरे, अमिताभ मिश्रा, अभिषेक बावस्कर, अमर लोखंडे, प्रवीण इंगले, दिगंबर सरकटे, राहुल मनवरे, राजरत्न मानकर, सैयद इरफान सैयद गफ्फार, मो. साबीर शेख शब्बीर, मोहसीन नवाब आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button