अमरावती/दि.24– राकांपा शरद पवार गट से बडनेरा विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवारी चाहने वाले संकल्प किसान संगठन के नेता नितिन कदम ने चुनाव लडने का पक्का मन बना रखा है. वे सोमवार 28 अक्तूबर को लाव-लश्कर के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. कदम ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए बताया कि बडनेरा स्थित प्रचार कार्यालय से डॉक्टर आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन कर वे तहसील कार्यालय विशाल रैली लेकर पहुंचेंगे. कदम ने विधानसभा चुनाव की जोरदार तैयारी की है. उनके समर्थकों ने बडनेरा के लोगों से बडी संख्या में सोमवार की नामांकन रैली में दोपहर 12 बजे सहभागी होने का आवाहन किया है.
पवार से भेंट
कदम अर्से से बडनेरा क्षेत्र में किसानों के मुद्दे लेकर आंदोलन कर चुके है. गांव-गांव का दौरा कर जन समस्याओं का हल करने का प्रयास नितिन कदम ने किया है. अपने कार्यो से बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में माहौल बनाने वाले कदम ने तुतारी की उम्मीदवारी के लिए राकांपा एसपी के अनेक नेताओं से भेंट की. वे पार्टी के सर्वे सर्वा शरद पवार से भी पुणे जाकर भेंट कर चुके हैं. कदम को उम्मीद थी कि बडनेरा सीट मविआ में राकांपा एसपी के लिए रहेंगी. किंतु वहां से शिवसेना उबाठा का उम्मीदवार घोषित हुआ है. नितिन कदम डटे हैं. वे सोमवार को बडनेरा से साई नगर, राजापेठ, राजकमल चौक होते हुए तहसील कार्यालय विशाल रैली के माध्यम से पहुंचेगे. समर्थकों के साथ जोशो खरोश से नितिन कदम पर्चा दाखिल करेंगे.