अमरावती/दि.15 – महानगरपालिका का वाहनतल कम पड़ने के साथ ही यहां कार्यरत कर्मचारी, पदाधिकारियों के वाहनों सहित समीप के बाजार पेठ में काम निमित्त आने वालों के वाहन भी यहां पर रखे जाते हैं. इस कारण मनपा के वाहनतल पर हमेशा ही भीड़ रहती है. वाहन खड़े करने के लिये जगह नहीं रहती. इस कारण वाहनों को स्टीकर दिये जायेंगे.
मनपा परिसर में वाहनों की भीड़ को देखते हुए नियोजनबध्द तरीके से वाहनतल तैयार किया गया. इसके लिये सुरक्षा रक्षक की नियुक्ति की गई. इसके साथ ही बेवजह वाहन रखने वालों में भय निर्माण हो, इसके लिये वाहनं पर स्टिकर लगाने का निर्णय लिया गया. लेकिन इस नियम को अमल में न लाने के कारण वाहनतल पर वाहनों की बड़े पैमाने पर भीड़ जमा हो रही है. यहां पर एक नहीं बल्कि पांच सुरक्षा रक्षक वाहन लाईन में व्यवस्थित खड़े रखने के लिये नियुक्त किये गये हैं. एखाद व्यक्ति काम निमित्त भीतर जाने के बाद बाहर आने पर उसके लिये वाहन निकालना कठिन हो जाता है. बाजार पेठ में काम निमित्त आने वाले भी मनपा के वाहनतल पर अपने वाहन खड़े कर सामान खरीदते हैं. ऐसे लोगों पर रोक लगाना अत्यावश्यक है.