* पैकिंग के अभाव में अटका काम
अमरावती/दि.22- राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा गरीबो की दिवाली आनंदित करने के लिए केवल 100 रुपए में रवा, चना दाल, शक्कर और पामतेल देने की घोषणा किए जाने के बाद जिले में यह माल पहुंच गया है. लेकिन पैकिंग के अभाव में जिले के अभी भी कुछ राशन दुकानदारो तक यह कीट पैकिंग के अभाव में नहीं पहुंच पाई है. इस कारण अब गरीबो को दिवाली के बाद ही यह कीट मिल पाएंगी.
जिले में 5 लाख 57 हजार 247 लाभार्थियों को केवल 100 रुपए में पामतेल, शक्कर, रवा और चनादाल प्रत्येकी एक किलो दिया जानेवाला है. इस कारण गरीब लाभार्थियों को इस बार अपनी दिवाली मीठी होने की आशा लगी है. लेकिन आनंदित करनेवाला राशन अभी भी शहर सहित जिले में हर राशन दुकान पर पहुंच नहीं पाया है. आनंद का राशन कहा जानेवाला यह माल अमरावती में पहुंचने के बाद उसे थैले में पैकिंग कर विलासनगर के गोदाम से वितरित किया जा रहा है. एक पखवाडा पूर्व राज्य शासन द्वारा इस वितरण की घोषणा किए जाने के बाद आपूर्ति विभाग की तरफ से कुल 164 कर्मचारी पैकिंग के लिए लगाए गए है. 1915 राशन दुकानों से राशन कार्ड धारकों को इस कीट का वितरण हो रहा है. गोदाम से इस माल का वितरण तहसील और ब्लॉक निहाय हो रहा है. दिक्कत यह भी आ रही है कि माल हर दिन ट्रक से आने के बाद उसकी पैकिंग करना भी जरूरी है. लेकिन 5 लाख 57 हजार 247 लाभार्थियों को मिलने वाले राशन की कीट तैयार करना भी संबंधित कर्मचारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. इस काड़ण कुछ राशन दुकानों तक यह कीट नहीं पहुंच पाई है.
दो दिन में हो जाएगा वितरण
जिले के 1915 राशन दुकानों से 5 लाख 57 हजार 247 लाभार्थियों को वितरित करने के लिए 55 हजार कीट तैयार होने के बाद उसे लगातार वितरित किया जा रहा है. अनेक राशन दुकान में पहुंच गई है. अन्य दुकानों शनिवार और रविवार तक पहुंच जाएगी. हो सकता है कुछ को दीपावली के बाद इसका वितरण होगा.
डी.के.वानखडे, जिला आपूर्ति अधिकारी, अमरावती