अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिक्षक बैंक मामले में अब भी एक आरोपी की तलाश

आरोपी की खोज में पुलिस का दल जाएगा नाशिक

* पकडे गये दो आरोपियों के मोबाइल व चेक बुक जब्त
अमरावती/दि.2 – स्थानीय जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के स्टेट बैंक स्थित करंट खाते से धनादेश के जरिए 2 करोड रुपए निकालने का प्रयास करने के मामले में गाडगे नगर पुलिस ने गत रोज 2 आरोपियों को हिरासत मेें लिया. जिसमेें से विक्रांत भुपेंद्रसिंग ठाकुर (31, मसानगंज) नामक आरोपी शिक्षक बैंक की यवतमाल शाखा में लिपिक के तौर पर कार्यरत है. जिसने अपने साथी सुरज अर्जुनसिंह ठाकुर (35, यवतमाल) के साथ मिलकर शिक्षक बैंक की हमालपुरा स्थित मुख्य शाखा से बैंक के करंट अकाउंट का चेक चुरा लिया था और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कैम्प शाखा से 2 करोड रुपए निकालने का प्रयास किया था. इन दोनों आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में सागर शिंदे (यवतमाल) नामक तीसरे आरोपी की अब भी तलाश जारी है. जिसे खोजने हेतु गाडगे नगर पुलिस का एक दल नाशिक के लिए रवाना किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस अपनी हिरासत में रहने वाले दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, इस कांड में और किन-किन लोगों का सहभाग था.
बता दें कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कैम्प शाखा के व्यवस्थापक की सतर्कता के चलते आरोपियों का प्रयास असफल साबित हुआ. क्योंकि 2 करोड रुपयों की रकम के विड्रॉल हेतु बैंक में आते ही ब्रांच मैनेजर को थोडा संदेह हुआ और उन्होंने इसे लेकर बैंक के सरव्यवस्थापक राजेश देशमुख से संपर्क करते हुए उन्हें उसकी जानकारी दी. जिसके बाद बैंक के मुख्यालय से करंट अकाउंट का एक चेक चोरी चले जाने की बात सामने आयी. जिसे लेकर गाडगे नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत में कहा गया था कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक से 993559 क्रमांक का धनादेश पूरा लिया है और उस पर बैंक के संचालक अजयानंद पवार का नाम लिखकर फर्जी हस्ताक्षर किये. साथ ही बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राउत के भी फर्जी हस्ताक्षर करते हुए मुहर लगाई गई और इस जरिए बैंक के करंट अकाउंट से 2 करोड रुपए निकालने का प्रयास किया गया. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरोंं के फूटेज को बडे ध्यान से देखा और खंगाला. जिसके चलते इस घटना में शिक्षक बैंक की यवतमाल शाखा में कार्यरत लिपिक विक्रांत ठाकुर का हाथ रहने की बात सामने आयी. जिसके चलते विक्रांत ठाकुर सहित उसके सहयोगी सूरज ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. विक्रांत ने ही बैंक के करंट अकाउंट का चेक चुराकर सूरज ठाकुर को दिया था. जिसके बाद सूरज ठाकुर और सागर शिंदे चेक को कैश कराने के लिए स्टेट बैंक की कैम्प परिसर में स्थित शाखा में पहुंचे थे. फिलहाल सागर शिंदे फरार है. जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button