अमरावतीमुख्य समाचार

फिल्म कश्मीर फाइल देखकर आये युवकों ने लगाए उत्तेजक नारे

मामला बिगडा : दो समूदाय के लोग आमने सामने

* तनाव की स्थिति पर पुलिस ने किया काबु
* देर रात के समय दोनों ही ओर के 15 लोगों को किया गिरफ्तार
* आझाद नगर परिसर की घटना, पुलिस का तगडा बंदोबस्त
परतवाडा/ दि.21– देवडी परिसर स्थित श्री टॉकीज में फिल्म द कश्मीर फाइल फिल्म देखने के बाद कुछ युवक जोश में आये और उन्होंने रात 12 बजे उत्तेजक नारे लगाए. जिसके चलते दो समूदाय के बीच तनाव की स्थिति निर्माण हुई. दोनों ही समूदाय के कुछ लोग आमने सामने आ गए. स्थिति को देखते हुए इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित किया. खबर मिलते ही पुलिस दल बल के साथ आझाद नगर परिसर में जा धमकी. पुलिस ने स्थिति पर काबु पाते हुए दोनों समूदाय के कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल परिसर में पुलिस का बंदोबस्त है. यहां की स्थिति पर पुलिस ने काबु पा रख है.
बता देे कि, द कश्मीर फाइल फिल्म ने इन दिनों धुम मचा रखी है. चारों तरफ उसकी चर्चा चल रही है. यह कश्मीर फाइल फिल्म अचलपुर के देवडी परिसर स्थित श्री टाकीज में लगाई गई है. इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की काफी भिड टाकीज में पहुंच रही है. कल रविवार की रात श्री टाकीज में कुछ युवक रात 9 से 12 का शो देखने के लिए गए. फिल्म देखने के बाद वे युवक अचलपुर से परतवाडा लौटे और उन्होंने आझाद नगर परिसर में उत्तेजक नारे लगाना शुरु किये. यह देखकर विशिष्ट समूदाय के कुछ लोग सामने आये. दोनों ही समूह के लोग आमने सामने होने के कारण मामला बिगडने लगा. तनाव की स्थिति निर्माण हुई. इस दौरान किसी व्यक्ति ने हालात भापते हुए परतवाडा के थानेदार संतोष टाले को फोन पर सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस की टीम आझाद नगर, लाल पुल परिसर में जा पहुंची. पुलिस के दल ने स्थिति पर काबु पाते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ दफा 143, 147, 135 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. आझाद नगर के लालपुर परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण होने के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबु पाया. फिलहाल परिसर में पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया है. मामला नाजूक होने के कारण ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल लगातार अपने पुलिस अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए थे. स्थिति पर नजर रखते हुए पुलिस को विभिन्न दिशा निर्देश भी दिये.फिलहाल यहां की स्थिति काबु में है.

Related Articles

Back to top button