रेसिडेंशियल परिसर में रखा जा रहा घरेलू सिलेंडर का स्टॉक!
धारणी के हरिहर नगर में योजना के लाभार्थियों को किया जा रहा वितरण
* अनहोनी होने की संभावना
धारणी/दि.30-धारणी से 35 किलोमीटर दूरी पर सावलीखेडा में गैस एजेंसी है. इस गैस एजेंसी द्वारा उज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन व सिलेंडर का वितरण किया जाता है. यह एजेंसी नीता अरुण बेठेकर के नाम से है. एजेंसी चालक के हरिहर नगर स्थित निवास स्थान पर कुछ गैस सिलेंडर का स्टॉक रखा गया है. जिसके कारण परिसर के नागरिकों द्वारा शिकायत की जा रही है. रिहायशी क्षेत्र में सुरक्षा के इंतेजाम के बिना रखे गए स्टॉक से अनहोनी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. बेठेकर के निवासस्थान पर योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जा रहा है. लाभार्थियों का कहना है कि, संबंधित वितरक द्वारा उनसे पैसे लिए जा रहे है, जबकि योजना का लाभ नि:शुल्क है. कुछ लाभार्थियों से 500 रुपए तो कुछ लाभार्थियों से 680 रुपए लिए जा रहे है. इस संबंध में गैस एजेंसी चालक के पति अरूण बेठेकर ने बताया कि, लाभार्थियों से ली जा रही रकम से उन्हें गैस कनेक्शन हेतु आवश्यक सामग्री दी जा रही है. इसमें गैस का पाइप, लाइटर, स्टैंड आदि का समावेश है.
* अनहोनी का खतरा
हरिहर नगर जैसे रिहायशी क्षेत्र में गैस सिलेंडर स्टॉक रखा जाने से अनहोनी या हादसे की संभावना है. जिसे देखते हुए सुरक्षा के इंतेजाम करने की आवश्यकता है. संबंधितों ने इस संदर्भ ध्यान केंद्रीत करने की मांग क्षेत्रवासी कर रहे है.