
अमरावती/ दि.12 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के बस स्टैंड परिसर में खडी बस में चढते वक्त भीड में किसी ने मुंबई के एक व्यक्ति के जेब में रखे 1 लाख रुपए नगद चुरा लिये. मधुकर चव्हाण अपने साडूभाई के यहां अमरावती आया था. लौटते वक्त उसके साथ यह घटना घटी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
मधुकरराव विठ्ठलराव चव्हाण (54, ज्ञानेश्वर नगर, रुम क्रमांक 21, चाल क्रमांक 1920, बांद्रा पूर्व मुंबई) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे अमरावती रुके. साडूभाई बाबूसिंग चव्हाण के घर आये थे. वापस अपने परिवार के साथ निकले. उन्होंने 50-50 हजार रुपए के दो बंडल अपने कॉटन जिन्स के सामने के जेब में रखे थे. राजापेठ बस स्टैंड पर शिवणी की बस होने के कारण कल दोपहर 2.35 बजे राजापेठ बस स्टैंड पहुंचे. जब वे बस में चढने लगे तब काफी भीड थी. बस में बैठने के बाद उन्होंने अपने जेब टटोले तब अपने जेब में रखे रुपए दिखाई नहीं दिये. तब तत्काल परिवार के साथ नीचे उतरे, इधर-उधर रुपए देखने की कोशिश की, मगर कई पता नहीं चला. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की.