अमरावती

दुकान के गले से 1 लाख रुपए चुराए

सिटी लैंड के साची क्रिएशन कारखाने का शटर तोडा

अमरावती/ दि.20 – नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के सिटी लैंड स्थित अजय बजाज के साची क्रिएशन कारखाने का शटर तोडकर अज्ञात चोरों ने काउंटर के गले में रखे 1 लाख रुपए नगद चुरा लिये. यह घटना कल रविवार की सुबह उजागर हुई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरी कैम्प निवासी अजय हमराजमल बजाज (42) का सिटीलैंड में साची क्रिएशन नामक कपडे बनाने का कारखाना है. बजाज शनिवार की रात अपना कारखाना बंद कर घर चले गए. रविवार की सुबह जब वे कारखाना खोलने के लिए सिटीलैंड पहुंचे तब उन्हें अपने कारखाने का शटर मुडा हुआ दिखाई दिया. उन्होंने कारखाने में जाकर देखा तो काउंटर पर गले का ड्राज टूटा हुआ दिखाई दिया. उसमें 1 लाख रुपए नगद रखे थे, वह गायब थे. तब उन्होंने तत्काल नांदगांव पेठ पुलिस थाने में सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. नांदगांव पेठ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button