अमरावती

दर्शन करते समय महिला का पर्स चुराया

परिवार के साथ एकवीरा मंदिर गई थी

अमरावती/ दि. 17- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के परिवार के साथ दर्शन करने गई. महिला का पर्स किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया.उसमें 17 हजार नगद और जरूरी दस्तावेज रखे थे. इस शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.
महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे कल दोपहर के समय परिवार के साथ एकवीरा मंदिर में दर्शन के लिए गई थी. दर्शन के बाद मंदिर के बाहर आयी. पैर में जूते पहनते समय पर्स से चिल्लर पैसे निकालने के लिए पर्स खोला. पर्स में एक गुलाबी और दूसरा स्कीन कलर का छोटा पर्स नहीं दिखाई दिया. किसी अज्ञात चोर ने उसे चुरा लिया. उस पर्स में पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और17 हजार रूपए नगद रखे थे. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की है.

Back to top button