अमरावतीमुख्य समाचार

मौसी के गहने चुराकर दे दिए प्रेमी को

7 लाख रुपए के गहने लेकर भाग गई भतीजी

अमरावती/दि.8 – स्थानीय शेगांव परिसर में रहने वाली 44 वर्षीय महिला ने अपनी बहन की दो बेटियों को पढाई-लिखाई के लिए अपने घर पर रखा था. जिसमें से एक भतीजी ने अपने मौसी के 7 लाख रुपए मूल्य वाले सोने के गहने चुराकर अपने प्रेमी को दे दिए. साथ ही अपनी करतूत उजागर होती देख वह भतीजी अपनी मौसी के घर से भाग निकली. जिसकी शिकायत मिलने पर नांदगांव पेठ पुलिस ने 23 वर्षीय युवती को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शेगांव परिसर के माइलस्टोन क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली 44 वर्षीय महिला ने अपनी बहन की दो बेटियों को अपने घर पर पढाई-लिखाई के लिए रखा था. इस महिला के घर में लकडी की आलमारी के भीतर 7 लाख रुपए मूल्य के 140 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे. विगत 29 सितंबर को सुबह जब उक्त महिला ने अपनी एक अंगूठी रखने हेतु लकडी की आलमारी खोली, तो वहां से 140 ग्राम सोने के आभूषण का डिब्बा नदारद दिखा. ऐसे में वह पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो उसकी बडी भतीजी ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया और बताया कि, उसका एक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा है और उसने ही उक्त युवक को वह गहने ले जाकर दिए है. ऐसे में उक्त महिला ने 4 अक्तूबर को अपनी भतीजी के प्रेमी ललित पांडुरंग खरतडे को अपने घर बुलाया, तो उसने स्वीकार किया कि, उसकी भतीजी ने उसे सोने के गहने लाकर दिए है. जिन्हें वह 15 से 20 दिन में वापिस लाकर देगा. परंतु इसी दौरान उसकी भतीजी ही उक्त महिला के घर से भाग गई. जिसके बाद उक्त महिला ने अपनी भतीजी के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button