
अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – अवैध रुप से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ महावितरण के बिजली उडन दस्ते ने कार्रवाई करना शुरु किया है. वहीं बिजली चोरों के खिलाफ थाने में भी अब मामले दर्ज कराये जा रहे है. बडनेरा पुलिस थाने में महावितरण के भरारी पथक की ओर से दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्जं कराई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वलगांव के शफी नगर में न्यू सुपर एक्वा नामक छोटा कारखाना चलाया जा रहा है. यह कारखाना जमशेद खान बसीर खान और राजा खान जमशेद खान चलाते है. महावितरण के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता श्रीकांत देशमुख ने अपनी टीम के साथ 4 नवंबर की दोपहर 12 बजे के करीब न्यू सुपर एक्वा छोटे कारखाने में जाकर मीटर नंबर 3664868686321 की जांच पडताल की. इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं ने इनकमिंग केबल को एक अतिरिक्त केबल के जरिये टैब कर वह केबल आगे चेंजओवर स्वीच में डालकर बिजली चुरा रहे थे. इस दौरान दोनों ने 2 लाख 95 हजार 720 रुपए मूल्य की 16 हजार 344 यूनिट बिजली चुराए जाने की बात सामने आयी. जिसके बाद उन्होंने रसीद नंबर 2792411 के तहत 12 नवंबर को 2 लाख 95 हजार 720 रुपयों का भुगतान किया फिर भी जुर्माने की 55 हजार रुपये की रकम का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता श्रीकांत देशमुख ने शुक्रवार 18 दिसंबर की दोपहर में बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. बडनेरा पुलिस ने धारा 135 के तहत दोनों बिजली चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.