अमरावती

शहर से पांच मोटरसाइकिल चुराई

राजापेठ, खोलापुरी गेट, गाडगे नगर, फ्रेजरपुरा की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – लॉकडाउन के बाद से वाहन चोरी की घटनाएं शहर में बहूत अधिक देखने को मिल रही है. पुलिस व्दारा हर तरह के प्रयास करने के बाद भी वाहन चोर पुलिस को खुली चुनौती देकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आज फिर राजापेठ, खोलापुरी गेट, गाडगे नगर, फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में पांच मोटरसाइकिल चोरी की घटनाआेेंं को अंजाम दिया गया. राजापेठ पुलिस थाने में सनी सेवलदास तलडा (३३, कंवर नगर दूसरी लाइन) ने दी शिकायत में बताया कि उन्होंने २५ हजार रुपए कीमत की अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/एयू ०९४४ को घर के पास हैंडल लॉक करके रखा था. इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया. सभी जगह खोज करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली. गौस नगर नगीना मस्जिद के पास निवासी मोहम्मद आसिफ मोहम्मद इस्माइल (४०) ने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/सीडी ८९०६ को न्यू गणेश कॉलोनी में खडी किया. कुछ देर बाद वापस लौटने पर उन्हें अपनी २५ हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल नहीं दिखाई दी. इसी तरह सुनील तुकाराम पानझडे (५१, एसआरपीएफ कैैम्प, व्यंकटेश कॉलोनी) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी २० हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २८/ वी ४२७९ को विभागीय आयुक्त कार्यालय अभियंता कार्यालय के सामने खडी की थी. इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल चुरा ली. ऐसे ही नरेंद्र दमडोजी नागदीवे (५६, गोखले ले-आउट, नवसारी) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनकी २० हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/एए ५०५२ को घर के सामने खडी की थी, वहां से किसी चोर ने चुरा लिया. इसी तरह सुखलाल भुरालाल धुर्वे (४५, नांदगांव टोल नाके के पास, सुनील राठी के वाडी में) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी ५० हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/सीएल ४१३६ को तिवसा जीन सुनील राठी के कार्यालय के सामने खडी की थी. कुछ देर बात वापस जाने पर उन्हें अपनी मोटरसाइकिल नहीं दिखाई दी. सभी शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मोटरसाइकिल चोरों की खोज शुरु की है.

Related Articles

Back to top button